एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) का विवाद यूपी ही नहीं देश में सुर्खियों में है. पति-पत्नी एक-दूसरे पर तरह एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) पति आलोक से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों पक्षों की ओर से तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. साथ ही एसडीएम ज्योति ने कहा, “विवाद सफाईकर्मी या एसडीएम होने से नहीं है. ये परिवारिक मामला है. उन्होंने (आलोक) झूठ बोलकर शादी की. अब मामला कोर्ट में है. मुझे जो कहना है वहां कहूंगी. ये कोई पहला तलाक नहीं हो रहा है” ज्योति ने इस बात को माना कि आलोक ने पढ़ाई में हेल्प की. साथ ही कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि आप टॉर्चर करेंगे. सोशल मीडिया पर जो चल रहा है, उससे कोई लेना-देना नहीं है. रिश्ता कितना भी खराब हो जाए, उसे लीगली सुलझाया जाता है. मगर, आलोक ने 12 साल के रिश्ते को पब्लिक्ली तार-तार किया है.
Leave A Comment